Betul News : तिलक वार्ड इलाके के एक अवैध कत्लखाने में छापा बड़ी मात्रा में गोवंश, खाल, मांस आदि बरामद ।

Betul news : जिले की कोतवाली पुलिस ने गुरुवार दोपहर तिलक वार्ड इलाके के एक अवैध कत्लखाने में छापा मार कार्रवाई की है। पुलिस ने कत्लखाने से बड़ी मात्रा में गोवंश, खाल, मांस आदि बरामद किया है। छापे के दौरान पकड़े जाने के डर से आरोपी भाग निकले हैं। लेकिन एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर यह कत्लखाना लंबे समय से चल रहा था। पुलिस को आज कत्लखाने में बड़ी तादाद में गोवंश के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस को छापेमारी के दौरान गोवंश का बड़ा जखीरा मिला।

खाल, मांस और जिंदा गौवंश बरामद कोतवाली टीआई रत्नाकर हिंग्वे के बताया कि छापे में 26 नग गौवंश, एक छोटा हाथी और पिक अप में भरी सैकड़ो खाले, 3 बोरी मांस, कटर मशीन जब्त की गई है। फ़िलहाल, गोवंश को गौशाला भेज दिया गया है। छापे की कार्रवाई शेख फखरू कुरैशी के घर पर की गई है। पुलिस का छापा पड़ते ही आरोपी फरार हो गए। इस दौरान एक महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।